शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

 CBSE, Central Board of school education will organize the CTET Exam 2024 on 21 January 2024. The CBSE board conducts the CTET exam to check the skills and abilities of candidates for various teacher vacancies out in the country. The applicants who can fill out their CTET recruitment applications 2023 will allowed to sit in exams in January. But for this, candidates must have the admit card. When will the CTET 2024 Exam admit card be released?


It is come to know from officials that CTET exam 2024 admit card will release in first week of January 2024, hopefully on 1 January 2024. The applicants can easily download their admit cards from the official CTET website. The direct link to download CTET 2024 exam admit card will soon available at website. If you are also waiting for your admit card, let’s dive into the post to learn how to download the CTET 2024 exam admit card.


CTET Admit Card 2024

The CBSE officials is set to release CTET 2024 exam admit card in first week of January. Till now, they do not announce the exact date of admit card. It is come to know that CTET 2024 exams will be conducted on 21 January 2024. So hopefully, the admit card link will available on official portal on 1 January 2024. Afterwards, the candidate are allowed to fill their User ID and password to download their admit card 2024 from website only.



Enter the captcha code and tap on submit

Your CTET admit card will be shown on your screen. Download it on your device or take a printout of your admit card for future use.

It is suggested to applicants to regularly visit the official CTET portal and stay updated about every notification. Once the CBSE board releases the admit card 2024 link, you will be able to download it and carry it with you on your exam on 21 January 2024.

CTET Admit Card 2024 Download Link: PDF Download Pre Hall Ticket

गुरुवार, 24 अगस्त 2023


पत्रकारो ने सीएम के नाम सौंपा मांगपत्र,गोलूवाला थानाप्रभारी को हटाने व आरोपी पर कार्यवाही की रखी मांग,दी आंदोलन की चेतावनी



हनुमानगढ़ जिले में पत्रकारों पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में आज पत्रकारो ने रोष प्रकट करते हुए एडीएम कपिल यादव को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारो पर अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पत्रकारो ने गोलूवाला थानाप्रभारी को हटाने की मांग करते हुए टिप्पणी करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने की मांग की है। पत्रकारो ने थानाप्रभारी की कार्यशैली पर भी नाराजगी जाहिर की है। जिले के दो पत्रकार संगठनों ने एकमंच पर आकर अशोभनीय टिप्पणी का विरोध दर्ज करवाया है। इजेएमसी संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुरदेव सैनी ने बताया कि हमे दुःख हो रहा है कि पत्रकारो के साथ हर रोज होने वाली घटनाओं को लेकर सरकार कोई उचित कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सीएम गहलोत मीडिया फ्रेंडली के रूप में जाने जाते है।उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश का सीएम मीडिया फ्रेंडली हो और उनकी पुलिस मीडियाकर्मियों के प्रार्थना पत्र पर गौर नहीं करे ये बात मीडिया कर्मियों को हजम नहीं हो रही है।


आईएफडब्ल्यूजे संगठन के जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़िया ने कहा कि गोलूवाला के पत्रकार सुरेंद्र गोदारा के लिए गोलूवाला के ही बंगलोर सिंह नामक व्यक्ति ने "बिकाऊ" शब्द का इस्तमाल करके पूरी पत्रकारिता जगत पर लांछन लगाने का कार्य किया है। जिससे पत्रकारो में खासा रोष है। इस सम्बंध में गोलूवाला थानाप्रभारी एसआई अजय गिरधर को प्रार्थना पत्र भी सौंपा गया था। जिले के एएसपी बनवारी लाल मीणा से भी पत्रकारो ने मिलकर रोष प्रकट किया था लेकिन पुलिस आरोपी बंगलोर सिंह के सामने नतमस्तक नजर आ रही है। रामगढ़िया ने आगे कहा कि पत्रकारो में गोलूवाला थानाप्रभारी की कार्यशैली को लेकर खासा आक्रोश है। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि गोलूवाला थानाप्रभारी ने गत 4 अगस्त को डीजीपी द्वारा दिये गश्त के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए शाम 7 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक थाना परिसर में पार्टी का आयोजन कर टैंट गाड़कर रंगीन लाइटें लगाकर डीजे बजाकर खूब इंजॉय किया था। जिसके सम्बंध में कई अखबारों,टीवी चैनलों और सोशल मीडिया में खबरे प्रसारित हुई। थानाप्रभारी अजय गिरधर के गैर-जिम्मेदाराना कृत्य ने सरकार और पुलिस मुखिया दोनो की छवि धूमिल करने का कार्य किया था। प्रदेश के पुलिस मुखिया के आदेशों को न मानता हो ऐसे पुलिसकर्मी को फील्ड में रखना आमजन और पुलिस दोनो के लिए ठीक नहीं है। पत्रकार संगठन ने मांग की है कि ऐसे थानाप्रभारी पर तुंरन्त प्रभाव से सस्पेंड की कार्यवाही कर उसे थाने से हटाया जाए और पत्रकार के मामले में पुलिस कार्यवाही करें। वहीं इस मौके पर जिला मुख्यालय के पत्रकारों का शिष्टमंडल ने एडीएम से मुलाकात कर सभी मामले की जानकारी दी जिसके बाद एडीएम कपिल यादव ने पत्रकारो की बात सीएम तक पहुंचाने की बात कही। इस दौरान शिष्टमंडल में आईएफडब्ल्यूजे जिला अध्यक्ष राजू रामगढ़िया,इजेएमसी कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुरुदेवसिंह सहित कपिल शर्मा, विश्वास भटेजा, जसविंदर सिंह, गुलाब नबी, सुरेंद्र गोदारा, कुलदीप शर्मा, राजकुमार, राकेश कुमार, मनीष बब्बर, रामनिवास माण्डन, सुनील शर्मा,राहुल आदि पत्रकार मौजूद रहे।

पत्रकारो में अशोभनीय टिप्पणी को लेकर आक्रोश

सोमवार, 21 अगस्त 2023


संवाद और योजनाओं का लेंगे फीडबैक,विभिन्न विभागों के परामर्शदाताओ को भी किया गया आमंत्रित


हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 22 अगस्त, 2023 को विभिन्न विभागों में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभान्वित हुए लाभार्थियों के लिए लाभार्थी उत्सव का वर्चुअल आयोजन जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में दोपहर 12.00 बजे किया जाएगा। कार्यक्रम में लाभार्थियों के साथ-साथ विभाग के विभिन्न संवर्गों के परामर्श प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है ।इसी सिलसिले में पूर्व तैयारियों के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।


एडीएम श्री कपिल कुमार यादव ने कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन एवं डेयरी, सहकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, उद्योग, खान एवं भू-विज्ञान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलात, सैनिक कल्याण, श्रम, ऊर्जा, सड़क - सार्वजनिक निर्माण विभाग, परिवहन, ग्रामीण विकास एवं राजीविका पंचायतीराज, स्वायत्त शासन विभाग, जल संसाधन विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग, कौशल, रोजगार उद्यमिता विभाग, युवा मामलात एवं खेल, वन एवं पर्यावरण, आपदा प्रबन्धन, गृह (पुलिस) एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को पुख्ता इंतजामात और अपने-अपने विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित लाभार्थियों एवं विभाग के विभिन्न संवर्गो के परामर्श प्रदान करने वाले विज्ञ व्यक्तियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिले में कुल 340 प्रतिभागियों/लाभार्थियों/परामर्शदाताओं को आमंत्रित किया गया है ।


एडीएम ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला परिषद् मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक श्री विनोद गोदारा को अतिरिक्त नोडल अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 


बैठक में एडीएम समेत जिला परिषद सीईओ सुश्री सुनीता चौधरी, हनुमानगढ़ एसडीएम सुश्री दिव्या, सीएमएचओ श्री ओपी चाहर, जोधपुर डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता श्री के के कसवां, एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, एडीईओ श्री रणवीर, महाप्रबंधक उद्योग श्री हरीश मित्तल, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता श्री शिव चरण रेगर, नगर परिषद से श्री सुभाष बंसल, एसीएमएचओ श्री रवि खीचड़, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई, श्री सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री विनोद गोदारा इत्यादि उपस्थित रहे ।

मंगलवार को अग्रसेन भवन में होगा लाभार्थी उत्सव, मुख्यमंत्री करेंगे

रविवार, 20 अगस्त 2023

हनुमानगढ़, 19 अगस्त। शुक्रवार को विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्री अमित चौधरी द्वारा हनुमानगढ़ के केंचिया में धर्मकाँटों का औचक निरीक्षण किया गया । धर्मकाँटे को विधिक माप विज्ञान अधिनियम, 2009 एवं इसके अन्तर्गत बने नियमों के तहत सत्यापन एवं मुद्रांकन पश्चात ही उपयोग में लिया जा सकता है व सभी धर्मकाँटों पर सत्यापित एक टन या काँटे की अधिकतम क्षमता के दशवें हिस्से के बराबर के बाट (जो भी कम हो) रखना अनिवार्य है।

निरीक्षण दौरान दो फर्मों पर धर्मकाँटा सत्यापित नहीं पाया गया व नियमानुसार धर्मकाँटो पर एक टन के बाट भी नहीं मिले । अनियमितताएँ मिलने पर मौके पर प्रकरण दर्ज कर जुर्माना राशि राजकोष में जमा करवाई गयी। चौधरी ने सभी धर्मकाँटा फर्मों से नियमों की पालना करने की अपील की है । कार्यवाहिया निरंतर जारी रहेंगी ।

केंचिया के दो धर्मकाँटों पर अनियमितता बरतने पर हुई कार्यवाही

शुक्रवार, 18 अगस्त 2023

हनुमानगढ़। सद्भावना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एडीएम श्री कपिल कुमार यादव ने सद्भावना और एकता की शपथ दिलाई ।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की 20 अगस्त को जयंती प्रतिवर्ष सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाती है। 20 अगस्त को राजकीय अवकाश के कारण आज सद्भावना दिवस मनाया गया। इस दौरान समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, भाषा व धर्म का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद को बातचीत व संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की शपथ ली।

इस अवसर पर एडीएम सहित तहसीलदार श्रीमती हर्षिता मिड्ढा, नायब तहसीलदार भावना शर्मा, निजी सचिव श्री पवन चौधरी, एडीएम निजी सहायक श्री विजय कुमार, श्री वीर सिंह सहित कलेक्ट्रेट में कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने ली सद्भावना की शपथ

मुख्यमंत्री ने किया राजीविका कि महिलाओं से संवाद

हनुमानगढ़। शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य स्तर पर सखी सम्मेलन का आयोजन राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के तत्वाधान में किया गया।  इसी क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति सभागार टाऊन में आयोजन किया गया । जिसमें जिले के समस्त ब्लॉक से 400 महिलाए उपस्थित हुई।

राज्य स्तरीय सखी सम्मेलन प्रोग्राम में मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए कई घोषणाएं की गई जिसमें समस्त फील्ड में कार्यरत कैडर की वेतन वृद्धि की जाएगी, इंदिरा रसोई ग्रामीण का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा किया जाएगा, ब्याज मुक्त ऋण महिलाओं को दिलवाया जाएगा और आजीविका ऋण योजना संबंधित योजनाओं में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लाभ दिलवाया जाएगा । साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कई जिलो में राजीविका की महिलाओं से संवाद भी किया गया ।

हनुमानगढ़ जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री सुनीता चौधरी, एडीएम कपिल यादव,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री सुनील कुमार छाबड़ा, जिला परिषद डायरेक्टर श्री मोहम्मद हुसैन खोखर एवं जिला प्रबंधक आईबी संजू पुनिया उपस्थित रहे।

पंचायत समिति सभागार में हुआ सखी सम्मेलन का आयोजन

गुरुवार, 17 अगस्त 2023

खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील, निष्पक्ष मतदान करने की दिलाई शपथ

हनुमानगढ़। राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक खेल 2023 में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत गुरुवार से जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर हुई। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 22 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा। हनुमानगढ़ ब्लॉक में प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में समारोहपूर्वक हुआ। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने और नशे से दूर रहने, आगामी चुनावों में बिना किसी लालच के निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्रथम मुकाबला रस्साकस्सी का हुआ।

जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। सभापति श्री गणेश राज बंसल ने कहा कि नगर परिषद राजीव गांधी स्टेडियम में खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाए उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तैयार है । जिला परिषद सीईओ श्रीमती सुनीता चौधरी ने बताया कि जिला परिषद, नगर परिषद और पंचायत समिति की ओर से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन में व्यवस्था करने में सहयोग किया जा रहा है, ताकि प्रतिभागी खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाए मिल सके। श्रीमती चौधरी ने खिलाड़ियों को मनभेद, मतभेद भूलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी। एडीएम कपिल यादव ने कहा कि हारना और हार को स्वीकार करने से जिंदगी में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें ताकि जिला स्तर और फिर राज्य स्तर पर जिले के खिलाड़ी हनुमानगढ़ का नाम रोशन कर सकें।

जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि पूर्व में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी इस ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वालीबॉल, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट और महिला वर्ग में कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो और रस्साकस्सी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेलों के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से करीब 35 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़, बीडीओ श्री यशपाल असीजा, तहसीलदार श्रीमती हर्षिता मिड्ढा, बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, जिला परिषद सदस्य श्री मनीष मक्कासर, कोच श्री आर डी सिंह इत्यादि उपस्थित रहें ।

*खिलाड़ियों को मतदान की दिलाई शपथ*

राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार को शुरू हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर स्टेडियम परिसर में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खिलाड़ियों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया गया। 1 अक्टूबर तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर ईवीएम वीवीपेट का डेमोन्स्ट्रेशन भी किया गया। बच्चों को ईवीएम - वीवीपेट से मतदान करने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सेल्फी पॉइंट लगाकर खिलाड़ियों को वोट का महत्व बताते हुए मतदाता सूची में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक किया। जिला निर्वाचन कार्यालय के सूचना सहायक श्री तरसेम पंवार ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन या ऐसे बुजुर्ग जो चल नहीं सकते, वे सक्षम एप के माध्यम से व्हीलचेयर या घर पर मतदान के लिए आवेदन कर सकते है। इस मौके पर कोच श्री सुखदीप सिंह, मास्टर ट्रेनर श्री विनोद, श्री रणवीर, श्री गुरसेवक मौजूद रहे।

राजीव गांधी ओलंपिक खेलों की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू